क्या भारतीय बाजार पर दिखेगा ग्लोबल मार्केट में भूचाल का असर? अलर्ट होकर ही करें ट्रैड या इन्वेस्ट

Posted by

आज भारतीय शेयर मार्केट में वोलाटिलिटी हाई है और बाजार कभी लाल तो कभी हरे हो रहे हैं. ग्लोबल मार्केट में सेल-ऑफ देखा जा रहा है. घरेलू बाजार भी 25800-26100 की रेंज में कंसोलिडेट कर रहा है. जानिए आज ट्रेडर्स के लिए किन स्टॉक्स में कमाई का मौका बनता दिख रहा है.

शेयर बाजार का सेंटिमेंट फिर से कमजोर हो रहा है. छह दिनों से जारी तेजी पर मंगलवार को विराम लगा और निफ्टी 103 अंक टूटकर 25910 पर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ.

अमेरिकी बाजार में बड़ी बिकवाली देखी जा रही है और यह करीब 5 हफ्तों के निचले स्तर पर पहुंच गया. कल डाओ जोन्स में करीब 500 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. वैसे SGX Nifty में 45 अंकों की मजबूती है जो बाजार के हरे निशान में खुलने की तरफ इशारा जरूर कर रहा है लेकिन वोलाटिलिटी हाई रहेगी.

एकबार फिर से विदेशी निवेशकों की बिकवाली की है. FIIs ने कैश मार्केट में कल 728 करोड़ रुपए की बिकवाली की. हालांकि, कैश, स्टॉक और इंडेक्स फ्यूचर्स मिलाकर नेट आधार पर 3053 करोड़ रुपए की बिकवाली की गई.

वहीं, DIIs ने 6156 करोड़ रुपए की बड़ी खरीदारी की है. निफ्टी पिछले 5 दिनों से 25800-26100 की रेंज में कंसोलिडेट कर रहा है. जानिए हाई वोलाटिलिटी के बीच आज TRADERS DIARY प्रोग्राम के तहत किन स्टॉक्स को पिक किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *