Stock Market Today: पिछले कुछ दिनों से थोड़ा थोड़ा करके ग्रीन ज़ोन में आ रहे भारतीय बाजार में आज का दिन खास रहा। एक तरफ जहां सेंसेक्स 446 अंक ऊपर 85,632 के लेवल पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 139 अंक ऊपर 26,192 के लेवल पर बंद हुआ. दिन में एक समय इंडेक्स 26,246 के हाई पर गया था. बैंक निफ्टी भी ग्रीन यानि 132 अंक चढ़कर 59,348 पर बंद हुआ.
Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार (20 नवंबर) को दमदार तेजी वाला कारोबार दिखाई दिया. बाजार बढ़िया तेजी लेकर 13 महीनों के हाई पर पहुंच गया था. निफ्टी भी अपने लाइफटाइम हाई के करीब पहुंचता दिख रहा था. बैंक निफ्टी आज नए हाई पर बंद हुआ.
सेंसेक्स 446 अंक ऊपर 85,632 के लेवल पर बंद हुआ. निफ्टी 139 अंक ऊपर 26,192 के लेवल पर बंद हुआ. दिन में इंडेक्स 26,246 के हाई पर गया था. बैंक निफ्टी 132 अंक चढ़कर 59,348 पर बंद हुआ. इंडेक्स ने आज 59,440 का इंट्राडे हाई छुआ था. करेंसी मार्केट में रुपया 11 पैसे कमजोर होकर 88.70/$ पर बंद हुआ.
आज के टॉप गेनर्स
Nifty 50 में Eicher Motors 3.31% ऊपर रहा, Bajaj Finance 2.30% चढ़ा और Bajaj Finserv ने भी 2.29% की बढ़त दर्ज की. कुल मिलाकर 34 कंपनियां हरे निशान पर बंद हुईं, जिससे इंडेक्स को अच्छा सपोर्ट मिला.
आज के टॉप लूजर्स
Asian Paints, HCL Tech और Titan Company आज दबाव में दिखे. इन शेयरों में 1% तक की कमजोरी आई, जिसने इंडेक्स की रफ्तार थोड़ा धीमी की.
किस सेक्टर में रही हलचल
Nifty Bank ने सेशन में 59,440.10 का रिकॉर्ड हाई बनाया, लेकिन हल्की मुनाफावसूली के बाद 59,347.70 पर बंद हुआ. फाइनेंशियल सर्विसेज भी मजबूत रहीं और 0.79% ऊपर बंद हुईं. PSU Bank और Media इंडेक्स में आज कमजोरी ज्यादा दिखी, PSU Bank 0.89% टूटा और Media इंडेक्स 1.54% गिरा.
इन शेयर्स में सबसे ज्यादा खरीद-फरोख्त हुई
Vodafone Idea ने वॉल्यूम के मामले में सबसे ज्यादा हलचल दिखाई, 86.78 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ. इसके बाद JP Power (71.41 करोड़) और PhysicsWallah (21.27 करोड़) सबसे एक्टिव स्टॉक्स रहे.
BSE पर 15% से ज्यादा उछले कई शेयर
BSE में आज कुछ चुनिंदा शेयरों ने जबरदस्त स्पीड पकड़ी. Securekloud Technologies, Astec Lifesciences, Premier Polyfilm और Vaswani Industries जैसे शेयरों में 15% से भी ज्यादा की तेजी देखी गई. कुल मिलाकर नौ ऐसे स्टॉक रहे जो 15% से ऊपर छलांग लगा गए. मार्केट की इस चाल ने छोटे निवेशकों का भी ध्यान खींचा.






Leave a Reply