शेयर बाजार में निवेश करके पैसा कमाना हर किसी का सपना होता है, लेकीन अब कई बड़ी ब्रोकरेज हाउस की नई रिपोर्टें सामने आई हैं, जिनमें आईटी, फार्मा, ऑटो और मैन्युफैक्चरिंग जैसे अलग-अलग सेक्टरों की कंपनियों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. यानि इन कंपनियों के शेयर रखना आपके लिए घाटे का सौदा हो सकता है. रिपोर्ट में मार्जिन, ग्रोथ और कैश फ्लो को लेकर चिंता जताई गई है.
Tech Mahindra पर Jefferies का व्यू
Jefferies ने टेक महिंद्रा पर अपनी अंडरपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखी है. शेयर का मौजूदा भाव 1,461.50 रुपये है और टारगेट 1270 रुपये तय किया गया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी अगले 18 महीनों में धीरे-धीरे ग्रोथ सुधारने और मार्जिन सुधारने पर ध्यान दे रही है. कंपनी ने अपने 15% मार्जिन गाइडेंस को दोहराया है.
Tech Mahindra का मार्जिन पर फोकस
Jefferies का मानना है कि कंपनी का ध्यान अगले डेढ़ साल में कामकाज सुधारने, खर्च नियंत्रित करने और मार्जिन को स्थिर रखने पर रहेगा. आईटी सेक्टर की सुस्त मांग के बीच यह रणनीति कंपनी के लिए अहम है.
Urban Company पर Morgan Stanley का व्यू
अर्बन कंपनी के शेयर पर ब्रोकरेज ने अंडरवेट रेटिंग बरकरार रखी है. मौजूदा भाव 142.79 रुपये है और टारगेट 119 रुपये दिया गया है. India Consumer Services में steady ग्रोथ दिख रही है और कंपनी ने 9-10% एडजस्टेड EBITDA मार्जिन का लक्ष्य बताया है.
Urban Company के Native और InstaHelp की स्थिति
Native सेगमेंट में मार्जिन -30% से सुधरकर -9% तक आ गया है. InstaHelp ने अक्टूबर 2025 में 4.68 लाख ऑर्डर पूरे किए हैं, जो चुनिंदा मार्केट में मजबूत पकड़ दिखाता है.
Biocon पर Sell रेटिंग
Citi ने बायोकॉन को Buy से Sell में डाउनग्रेड किया है. शेयर का मौजूदा भाव 397.35 रुपये है और टारगेट 360 रुपये कर दिया गया है. ब्रोकरेज ने कहा है कि बायोसिमिलर की कीमतें घट रही हैं, जिसके कारण मार्जिन और वैल्यूएशन पर दबाव बनेगा.
Biocon पर US बाजार में दबाव
सिटी का कहना है कि USFDA की नई गाइडलाइन से नए प्लेयर्स की एंट्री बढ़ेगी. इससे बायोकॉन पर कंपटीशन और बढ़ेगा. कंपनी के मार्जिन भी लॉन्च के बाद फ्लैट रहे हैं, जो बाजार के दबाव को दिखाता है.
Info Edge पर BOFA की रिपोर्ट
बैंक ऑफ अमेरिका ने इन्फो एज पर अंडरपरफॉर्म की रेटिंग दी है. मौजूदा शेयर भाव 1,335 रुपये है और टारगेट 1300 रुपये तय किया गया है. Naukri को जीसीसी ग्रोथ से फायदा मिल सकता है, लेकिन HIRE Act बड़ा जोखिम है.
Info Edge पर नए खतरे
ब्रोकरेज ने कहा कि अगर HIRE Act मौजूदा रूप में लागू होता है तो कंपनी की ग्रोथ पर असर पड़ सकता है. फिलहाल इसका असर आगे देखने को मिलेगा.
SAIL पर HSBC का व्यू
SAIL पर HSBC ने Reduce रेटिंग दी है. शेयर का मौजूदा भाव 133.49 रुपये है और टारगेट 114 रुपये बताया गया है. SAIL देश की सबसे बड़ी सरकारी स्टील कंपनी है और 18.29 मिलियन टन सालाना उत्पादन करती है.
Navin Fluorine पर Citi का नजरिया
Citi ने नवीन फ्लोरीन पर Sell रेटिंग बरकरार रखी है. शेयर का मौजूदा भाव 5,982 रुपये है और टारगेट 4900 रुपये तय किया गया है. कंपनी फार्मा CDMO कारोबार में steady ग्रोथ दिखा रही है.
Navin Fluorine की आगे की योजना
कंपनी 8-10 लेट-स्टेज दवाओं पर काम कर रही है और 2-3 को कमर्शियल बनाने की तैयारी कर रही है. API से जुड़े काम में अगले 5 सालों की रोडमैप पर काम चल रहा है.
Tata Motors पर Jefferies का व्यू
टाटा मोटर्स PV पर Jefferies ने Underperform रेटिंग बरकरार रखी है. शेयर का मौजूदा भाव 362.50 रुपये है. टारगेट 366 से घटाकर 300 रुपये कर दिया गया है. JLR की कमजोर तिमाही और साइबर हमले का असर बड़ा कारण बताया गया है.






Leave a Reply