हालांकि जिस बैंक का हम अपनी इस खबर में जिक्र कर रहे हैं वो निफ्टी बैंक यानि देश के टॉप 12 बैंक में शामिल नहीं है लेकिन मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने इसके शेयर को खरीदने की सलाह दी है. बैंक की मजबूत फंडामेंटल्स, बेहतर एसेट क्वालिटी और 42-43 फीसदी CAGR ग्रोथ को देखते हुए इसे शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिए अच्छा विकल्प बताया गया है.
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार ने हरे निशान के साथ शुरुआत की. सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स दोनों ही हरे निशान के साथ ट्रेड कर रहे हैं.
ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने एक दमदार स्टॉक को चुना है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिए खरीदा जा सकता है, ये शेयर निवेशक अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है.
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने निवेशकों के लिए Karur Vysya Bank के स्टॉक को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि वो इस शेयर को पहले भी कई बारे खरीदारी के लिए दे चुके हैं. ये कंपनी की मार्केट कैप 26000 करोड़ रुपए है. बैंक निफ्टी आउटपरफॉर्म कर रहा है और इस इंडेक्स में मौजूद शेयर भी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं.
Karur Vysya Bank के शेयर में क्यों करें खरीदारी?
एक्सपर्ट ने बताया कि ये काफी पुराना बैंक है और इस बैंक की प्राइस टू वैल्यू भी ठीक है. ये कंपनी 1916 से काम कर रही है. स्टॉक में झुनझुनवाला फैमिली का भी स्टैक है. कंपनी में घरेलू और विदेशी निवेशकों की भी हिस्सेदारी है. बैंक ने 2 लाख करोड़ रुपए का बड़ा बेंचमार्क क्रॉस किया है.
Karur Vysya Bank – Buy
CMP – 247
Target Price – 290/320
कैसे हैं इसके फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बताया कि बैंक ने एसेट क्वालिटी पर भी फोकस किया है. ये कंपनी 42-43 फीसदी की CAGR से ग्रोथ दर्ज कर रही है. पिछले साल सितंबर तिमाही में 474 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और इस सितंबर तिमाही में 574 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया है. बैंक के मार्जिन भी बढ़िया हैं.
कैसी है इस स्टॉक की चाल?
इस बैंक स्टॉक की बात करें तो ये शेयर पिछले 5 दिनों में करीब 3 फीसदी टूटा है. हालांकि महीनेभर में 1.33 फीसदी की तेजी दिखाई है. 6 महीने में इस शेयर ने 28 फीसदी की तेजी दिखाई है और सालभर में ये शेयर 32 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.
FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
- Karur Vysya Bank का शेयर खरीदने की सलाह क्यों दी गई है?
क्योंकि बैंक की एसेट क्वालिटी बेहतर है, मुनाफा बढ़ रहा है और कंपनी लगातार मजबूत ग्रोथ दिखा रही है. - इस स्टॉक का टारगेट प्राइस क्या है?
एक्सपर्ट ने Karur Vysya Bank के लिए 290 और 320 रुपये के दो टारगेट दिए हैं.
- Karur Vysya Bank की ग्रोथ कितनी है?
बैंक करीब 42-43 फीसदी की CAGR से ग्रोथ दर्ज कर रहा है.
- बैंक का हालिया मुनाफा कितना रहा है?
पिछले साल सितंबर तिमाही में 474 करोड़ रुपये के मुकाबले इस साल सितंबर तिमाही में बैंक ने 574 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है.
- पिछले एक साल में बैंक के शेयर ने कितना रिटर्न दिया है?
Karur Vysya Bank के शेयर ने एक साल में करीब 32 फीसदी रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये हमारे विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)






Leave a Reply