Tata Motors Commercial Vehicle Business Listing: टाटा मोटर्स की कॉमर्शियल व्हीकल बिजनेस कल यानी 12 नवंबर को नई कंपनी के रूप में शेयर बाजार में लिस्ट होगा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, यह नई यूनिट ‘T’ ग्रुप में ट्रेड करेगी. वहीं, इसका टियर कोड TMCVL होगा. कल से 2 रुपये फेस वैल्यू 368 करोड़ से ज्यादा इक्विटी शेयर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे. लिस्टिंग के बाद पहले 10 ट्रेडिंग सेशन तक यह शेयर ट्रेड-फॉर-ट्रेड सेगमेंट में रहेगा.
Tata Motors के बहुप्रतीक्षित डीमर्जर के बाद आज इसका Commercial Vehicles (CV) बिजनेस एक अलग कंपनी के रूप में स्टॉक मार्केट में डेब्यू कर रहा है. कंपनी के CV सेगमेंट को अब Tata Motors Commercial Vehicles Ltd (TMCVL) के नाम से लिस्ट किया जा रहा है.
Tata Motors के डीमर्जर के बाद आज इसका Commercial Vehicles (CV) बिजनेस एक अलग कंपनी के रूप में स्टॉक मार्केट में डेब्यू कर रहा है. कंपनी के CV सेगमेंट को अब Tata Motors Commercial Vehicles Ltd (TMCVL) के नाम से लिस्ट किया जा रहा है.
शेयरों का एलॉटमेंट -निवेशकों को क्या मिला?
डीमर्जर प्लान के तहत-
-हर Tata Motors शेयर पर निवेशकों को एक TMCVL शेयर मिला.
-Record Date 14 अक्टूबर 2025.
-Tata Motors Passenger Vehicles Ltd (TMPV) पहले ही लिस्ट हो चुकी है और करीब —–₹400 प्रति शेयर पर ट्रेड कर रही है.
-यह डिमर्जर 1 अक्टूबर से प्रभावी हुआ था.
Tata Motors Demerger CV Listing Live ₹260 की वैल्यू से एंट्री, PV शेयर हुआ सपाट
टाटा मोटर्स के डीमर्जर का सबसे बड़ा मोड़ आज आ गया. कंपनी का Commercial Vehicles (CV) बिजनेस बुधवार, 12 नवंबर को घरेलू शेयर बाजार में लिस्ट हो रहा है. यानी टाटा मोटर्स के शेयर रखने वाले निवेशकों को अब Passenger Vehicles (PV) यूनिट के बाद CV यूनिट का शेयर भी मार्केट में ट्रेड करता हुआ मिलेगा.
यह लिस्टिंग ठीक एक महीने बाद हो रही है जब टाटा मोटर्स PV यूनिट घरेलू एक्सचेंज पर करीब ₹400 पर लिस्ट हुई थी. अब पूरा बाजार टाटा के CV शेयर के नए भाव का इंतजार कर रहा है.
टाटा मोटर्स ने अपने Commercial Vehicles (CV) बिजनेस को अलग करके एक स्वतंत्र कंपनी के रूप में मार्केट में उतारने की तैयारी पूरी कर ली है. बुधवार, 12 नवंबर को यह शेयर स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग शुरू करेगा.
CV बिजनेस की नई लिस्टिंग पहले से ही तय थी और इस हफ्ते कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी औपचारिक घोषणा भी कर दी थी. डीमर्जर के बाद यह कंपनी भी Tata Motors Ltd. नाम से ट्रेड करेगी.
क्या बदला है? (Demerger का बड़ा गेम)
पहले टाटा मोटर्स PV और CV, दोनों बिजनेस एक ही कंपनी के हिस्से थे. लेकिन 2023 में टाटा ने फैसला किया कि दोनों बिजनेस को अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों की तरह चलाया जाएगा ताकि:
बिजनेस पर बेहतर फोकस हो,
वैल्यू अनलॉक हो,
और निवेशकों को स्पष्ट तस्वीर मिले कि कौन सा सेगमेंट कैसा परफॉर्म कर रहा है.
डीमर्जर के तहत:
जो भी निवेशक Tata Motors का एक शेयर रखते थे, उन्हें एक शेयर PV और एक शेयर CV यूनिट का मिला है.
यानी किसी को अपने पुराने शेयर बेचकर नया शेयर नहीं खरीदना पड़ा.
वैल्यू का हिसाब — CV की कीमत कितनी मानी जा रही है?
रिकॉर्ड डेट से पहले टाटा मोटर्स का शेयर ₹660 पर ट्रेड हो रहा था.
PV यूनिट की लिस्टिंग हुई ₹400 पर.
सीधा गणित:
660 – 400 = ₹260
यानी लगभग ₹260 प्रति शेयर की वैल्यू CV बिजनेस की मानी जा रही है.
हालांकि वास्तविक लिस्टिंग प्राइस बाजार की डिमांड और सप्लाई तय करेगी, इसलिए यह भाव ऊपर-नीचे हो सकता है.
Tata Motors CV — भारत की No.1 Commercial Vehicle कंपनी
यह नई कंपनी भारत की सबसे बड़ी CV मैन्युफैक्चरर होगी.
छोटे पिकअप और कार्गो वाहन
बसें
और Heavy Commercial Vehicles (M&HCVs)
तक कंपनी की लीडरशिप है.
इसके साथ ही, इस डीमर्जर में Iveco Group NV की हालिया खरीदी (acquisition) भी शामिल है. इसका इंटिग्रेशन FY27 तक पूरा होने की उम्मीद है. इससे कंपनी का ग्लोबल CV मार्केट में पावर और बढ़ेगी.
यानी CV बिजनेस सिर्फ भारत में नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी तेजी से पैर जमा रहा है.
PV बिजनेस की क्या स्थिति है?
टाटा मोटर्स Passenger Vehicles (Tata Motors PV) पिछले महीने लिस्ट हुआ. शेयर की लिस्टिंग ₹400 पर हुई थी और एक महीने बाद भी यह लगभग उसी स्तर पर बना हुआ है.
शुक्रवार को PV यूनिट का शेयर 0.6% गिरकर ₹408.10 पर बंद हुआ.
अब निवेशकों की नजर PV यूनिट के पहले तिमाही नतीजों पर है, जो 14 नवंबर (शुक्रवार) को जारी किए जाएंगे.
निवेशकों के लिए Bottom Line
आज CV यूनिट की लिस्टिंग है — डेब्यू प्राइस ₹260 के आसपास अनुमानित.
PV यूनिट स्थिर है और अब पहली बार वित्तीय प्रदर्शन बताएगी.
डीमर्जर के बाद दोनों कंपनियां अपने-अपने बिजनेस पर फोकस करेंगी — इससे वैल्यू अनलॉक होने की संभावना है.
टाटा मोटर्स ने बिजनेस को दो हिस्सों में नहीं बांटा… बल्कि निवेशकों के लिए दो नए ग्रोथ इंजन तैयार किए हैं.






Leave a Reply