मशहूर ब्रोकर मार्गन स्टैनली ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इस साल का आखिरी महिना यानि दिसंबर 2026 तक सेंसेक्स बुल केस में 1 लाख के पार जा सकता है जो वर्तमान स्तर से 26 फीसदी अधिक है, हालांकि इसकी संभावना बहुत मुश्किल नजर आती है लेकिन फिर भी ये बाजार है और कुछ भी हो सकता है. भारतीय बाजार की वैल्युएशन अट्रैक्टिव है, विदेशी निवेशकों की होल्डिंग न्यूनतम स्तर पर है और मैक्रो डेटा मजबूत है. इससे इन्फ्लो को सपोर्ट मिलेगा.
भारतीय शेयर बाजार में अगले एक साल के दौरान मजबूती की उम्मीद जताई गई है, जिसमें सेंसेक्स दिसंबर 2026 तक 1,07,000 के स्तर को छू सकता है. यह मौजूदा स्तर से लगभग 26 फीसदी अधिक है. यह अनुमान मॉर्गन स्टेनली द्वारा जारी एक रिपोर्ट में दिया गया है, जिसने भारत सरकार के नीतिगत सुधारों और तेज आर्थिक गतिविधियों को इस तेजी के मुख्य कारण बताया है.
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि हालिया सुस्ती का दौर समाप्त हो चुका है और आगामी महीनों में कंपनियों की आय में मजबूती देखने को मिलेगी. मॉर्गन स्टेनली के अनुसार, सरकार के निर्णय भारत की दीर्घकालिक विकास दर को मजबूत बना रहे हैं, जिससे घरेलू कारकों में उल्लेखनीय सुधार हो रहा है. हालांकि, बाहरी तत्वों से अर्थव्यवस्था को कुछ जोखिम बरकरार है.
107000 तक पहुंच सकता है सेंसेक्स
वैल्युएशन की दृष्टि से भारत आने वाले समय में तेजी के लिए मजबूत स्थिति में है. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक फिलहाल भारतीय बाजार में ऐतिहासिक रूप से सबसे कम हिस्सेदारी रखते हैं, जिससे संभावित कैपिटल इंफ्लो का समर्थन मिलता है. ब्रोकरेज का कहना है कि इस रफ्तार के चलते सेंसेक्स दिसंबर 2026 तक बुल-केस में 1,07,000 और बेस-केस में 95,000 के स्तर तक पहुंच सकता है. बेस-केस के अनुसार यह मौजूदा स्तर से 13 फीसदी की तेजी दर्शाता है.
लाइफ हाई से करीब 800 अंक पीछे सेंसेक्स
मॉर्गन स्टेनली ने इससे पहले भी अनुमान जताया था कि सेंसेक्स जून 2026 तक एक लाख के आंकड़े को छूने की क्षमता रखता है. विश्लेषकों का मानना है कि भारतीय शेयर बाजार की वैल्युएशन में हाल के महीनों में काफी सुधार आया है, अक्टूबर 2025 में यह बॉटम पर था. वे उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले समय में सकारात्मक ग्रोथ बाजार की रेटिंग को मजबूत करेगी. मौजूदा समय में सेंसेक्स अपने ऑल-टाइम हाई 85,478.25 से करीब 800 अंक नीचे 84,700 के करीब कारोबार कर रहा है. ऐसे में निवेशकों के लिए भारतीय बाजार में लॉन्ग टर्म ग्रोथ की अपॉर्च्युनिटी मजबूत बनी हुई है.






Leave a Reply