आईपीएल के आगामी सीजन यानि 2026 से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच एक बड़ी डील हुई है. चेन्नई के स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को सीएसके से राजस्थान रॉयल्स भेज दिया गया है. अब आपको रवींद्र जडेजा 14 करोड़ की मोटी रकम के साथ राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते नजर आएंगे.
आईपीएल 2026 से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच एक बड़ी डील हुई है. सीएसके के स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को सीएसके से राजस्थान रॉयल्स भेज दिया गया है.
अब जडेजा 14 करोड़ की मोटी रकम के साथ अगले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते नजर आएंगे. वहीं, राजस्थान ने अपने कप्तान संजू सैमसम को सीएसके भेजने का फैसला लिया है. संजू 18 करोड़ की मोटी रकम के साथ सीएसके से जुड़ेंगे. दोनों टीमों के बीच ये डील लंबे समय से चल रही थी.
न्यूजीलैंड का स्टार बल्लेबाज भी हुआ चेन्नई से बाहर
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने पुष्टि कर दी है कि वे आईपीएल 2026 रिटेंशन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से रिलीज कर दिए गए हैं. इसके साथ ही टीम के साथ उनका तीन सीजन का सफर खत्म हो गया है.
यह फैसला CSK के आईपीएल 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद लिया गया, जिसके चलते फ्रेंचाइज़ी ने अगले सीज़न के लिए अपने स्क्वॉड में बड़े बदलाव करने का निर्णय किया है.
कॉन्वे ने 2022 में CSK के लिए डेब्यू किया था और जल्दी ही टीम के महत्वपूर्ण बल्लेबाज़ बन गए थे, लेकिन 2025 में उनका फ़ॉर्म अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरा. 2023 के शानदार सीज़न में उन्होंने 15 पारियों में 672 रन (औसत 51.69) बनाए. लेकिन 2025 में उनकी बल्लेबाज़ी बुरी तरह गिर गई.
2024 सीज़न मिस करने के बाद वापसी करते हुए उन्होंने 2025 में 6 पारियों में सिर्फ 156 रन बनाए, औसत 26, और स्ट्राइक रेट 131.09 रहा. 6.25 करोड़ में खरीदे जाने के बावजूद उनका प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा, जिसके चलते CSK ने यह कठिन फैसला लिया.






Leave a Reply