आज दिन की शुरुआत से ही डींगे मारकर चल रहे बाजार ने एक ऐतिहासिक पल देखा, हम बात कर रहे हैं निफ्टी बैंक इंडेक्स पहली बार 59000 के रिकॉर्ड लेवल के टच किया. आज सुबह से ही करीब 0.8% की मजबूती के साथ हुए इस शानदार उछाल ने हफ्ते की धमाकेदार शुरुआत की.
भारत के शेयर बाजार यानि एनएसई और बीएसई ने इस हफ्ते की शुरुआत बहुत ही धमाकेदार तरीके से की, जब निफ्टी बैंक इंडेक्स सोमवार को रिकॉर्ड लेवल 59000 को छू लिया. महज 0.8% की बढ़त के साथ इस इंडेक्स ने न सिर्फ नया इतिहास रचा, बल्कि पूरे बाजार में जबरदस्त उत्साह भर दिया.
बैंकिंग शेयरों में आई इस ताबड़तोड़ रैली का श्रेय जाता है केनरा बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे दिग्गजों को, जिन्होंने 2-2.5% तक की उछाल दर्ज की.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में NDA की जीत और कॉर्पोरेट आय में आई मजबूत तेजी ने निवेशकों का विश्वास और ज्यादा मजबूत किया, जिसका असर सीधे ट्रेडिंग फ्लोर पर दिखा.
PSU और प्राइवेट बैंकों का शानदार प्रदर्शन
निफ्टी बैंक पैक में सोमवार का दिन सरकारी और प्राइवेट दोनों बैंकों के नाम रहा. केनरा बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 2–2.5% बढ़कर दिन के टॉप परफॉर्मर्स बने. बाजार खुलते ही इंडेक्स हरे निशान में था. Sensex 179 अंकों की बढ़त के साथ 84,742.54 पर और Nifty 50 में 49 अंकों की मजबूती दर्ज हुई.
कोटक महिंद्रा बैंक
कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में 2% की मजबूती देखने को मिली. बैंक 21 नवंबर को अपनी पहली बार 15 साल में शेयर स्प्लिट की योजना पर विचार करेगा.
इस बड़ी घोषणा ने निवेशकों की उत्सुकता और बढ़ा दी. सेंसेक्स पर भी कोटक के साथ एसबीआई, एल एंड डी, बजाज फाइनेंस और टाइटेन जैसे दिग्गजों ने 0.7%-1.5% तक तेजी दिखाकर इंडेक्स को मजबूती दी.
कमाई के मोर्चे पर बड़ी उम्मीदें
जियोजित इन्वेस्टमेंट के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजिस्ट डॉ. वी.के. विजयकुमार के अनुसार, Q2 की कमाई 10.8% बढ़ी है, जो पिछले छह तिमाहियों में सबसे ज्यादा है. इससे निवेशकों में Q3 के लिए भी उम्मीदें बढ़ गई हैं.
उनके मुताबिक, डिस्क्रेशनरी कंजंप्शन, खासकर ऑटोमोबाइल्स, Q3 में कमाई को और तेज आगे बढ़ाएंगे. हालांकि, उन्होंने चेताया कि FIIs की लगातार बिकवाली अभी भी बाजार की रैली पर दबाव बनाए रखती है. विदेशी निवेशकों का रुख बदलने पर ही बाजार लंबे समय तक ऊंचाई बनाए रख पाएगा.
क्या है आगे का रास्ता?
बाजार में तेजी का वर्तमान माहौल NDA की बिहार जीत, मजबूत कॉर्पोरेट अर्निंग्स और चुनिंदा स्टॉक्स में तेजी जैसे फैक्टर्स से समर्थित है. लेकिन अमेरिका-भारत ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितता बाजार की चाल पर असर डालती रहेगी.






Leave a Reply