Gold-Silver Price: एकदम से फिर बढ़ने लगे सोने के दाम, ये है असल वजह

Posted by

Gold-Silver Rate: आज यानि 11 नवंबर को सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है. इससे पहले चांदी की कीमतें एक हफ्ते में 850 रुपये कम होकर 1,48,275 रुपये प्रति किलो हो गई थी, और यही हाल सोने का भी था.

Gold-Silver Rates Today: सोने और चांदी की कीमतों में पिछले हफ्ते मामूली बदलाव के बाद ये कीमती धातुएं सीमित दायरे में बनी हुई थीं, लेकिन आज मंगलवार को इनकी कीमतों में उछाल देखने को मिला है.

गोल्‍ड-सिल्‍वर के भाव में दो फीसदी तक की बढ़ोतरी देखी गई है. बताया जा रहा है कि वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत होना और अमेरिकी फेड द्वारा अगले महीने ब्याज दर कम करने की संभावना को लेकर सोने और चांदी की कीमतों में उछाल दिखा.

मल्टी कमोटिडी एक्सचेंज (MCX) पर सोमवार को सोने के 5 दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट का दाम 1.16 फीसदी बढ़कर 1,22,468 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है और चांदी के 05 दिसंबर 2025 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 1.99 फीसदी बढ़कर 1,50,666 रुपये प्रति किलो हो गया है.

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने और चांदी में तेजी देखी जा रही है. कॉमेक्स पर सोना 1.32 फीसदी बढ़कर 4,062 डॉलर प्रति औंस और चांदी 2.32 फीसदी बढ़कर 49.26 डॉलर प्रति औंस पर है. अक्तूबर में रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन इसमें फिर से तेजी देखी जा रही है.

सोने-चांदी पर क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट?

मेहता इक्विटीज में कमोडिटीज के वाइस प्रेसिडेंट राहुल कलंत्री के मुताबिक, अमेरिका में कंज्यूमर सेंटीमेंट के आंकड़े उम्मीद से कमजोर आने के कारण सोने की कीमतों में निचले स्तर से काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. साथ ही, शटडाउन के लंबे समय तक खींचने ने चिंताओं को और बढ़ा दिया है.

वहीं, मांग और डॉलर इंडेक्स की कमजोरी ने सोने की कीमतों में तेजी को सपोर्ट किया है. उन्होंने आगे कि सोने के लिए सपोर्ट 3,955 डॉलर प्रति औंस से 3,920 डॉलर प्रति औंस के बीच है. वहीं, रुकावट का स्तर 4,046 डॉलर प्रति औंस से 4,065 डॉलर प्रति औंस के बीच है. मेहता के मुताबिक, चांदी के लिए सपोर्ट 47.80 डॉलर प्रति औंस से 47.45 डॉलर प्रति औंस के बीच है. रुकावट का स्तर 48.55 डॉलर प्रति औंस से 48.85 डॉलर प्रति औंस के बीच है.

देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी का भाव

गोल्‍ड का भाव (रुपये/ 10 ग्राम में) चांदी (रु/किलो)
शहर 24 कैरेट 22 कैरेट 18 कैरेट सिल्‍वर
दिल्‍ली 122160 111990 91660 152500
मुंबई 122010 111840 91510 152500
चेन्नई 122940 112690 93990 165500
कोलकाता 122010 111840 91510 152500
(नोट: भाव स्‍थानीय सर्राफा बाजार के हैं. इनमें उतार-चढ़ाव संभव है. )

पिछले हफ्ते कैसी रही सोने-चांदी की चाल?

सोने और चांदी की कीमतों में पिछले हफ्ते मामूली बदलाव देखा गया है, जिससे कीमतें एक सीमित दायरे में बनी रही. इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट सोने का दाम 1,20,100 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जो कि पिछले हफ्ते इसी दिन 1,20,770 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

यह दिखाता है कि सोने की कीमतों में बीते एक हफ्ते के दौरान 670 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी हुई है. 22 कैरेट सोने का दाम कम होकर 1,10,012 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 1,10,625 रुपये था. वहीं, 18 कैरेट सोने की कीमत 90,578 रुपये प्रति 10 ग्राम से कम होकर 90,075 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *