हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिहाज से काफी सहमा सा और कमजोर सा नजर आ रहा है. अपने ऑल टाइम हाई से गिरकर बाजार लाल रंग में गोते लगा रहा है. अमेरिकी बाजार में आई गिरावट का असर भारत में भी साफ देखा जा सकता है. अब ये देखना महत्वपूर्ण होगा कि निफ्टी क्या मूव दिखाता है. जानिए ट्रेडर्स के लिए किन स्टॉक्स में मौके बन रहे हैं.
Stocks to BUY: शेयर बाजार में इस समय रोलर कोस्टर जारी है. गुरुवार को निफ्टी 139 अंक मजबूत होकर 26192 पर बंद हुआ. टेक्निकल लिहाज से बाजार के इस समय बुल्स की गिरफ्त में हैं.
हालांकि, अमेरिकी बाजार में आई कल की गिरावट सेंटिमेंट को खराब कर सकता है. दिन के हाई से अमेरिकी बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. डाओ जोन्स 6 हफ्ते, नैस्डैक 2 महीने, S&P 6 हफ्ते, रसल 2000 3 महीने के निचले स्तरों पर बंद हुआ. बिकवाली का प्रेसर AI स्टॉक्स से आया है. इसके अलावा 43 दिनों के शटडाउन के बाद सितंबर महीने का जॉब डेटा जारी किया गया जो अनुमान से काफी मजबूत रहा.
पेरोल डेटा के बाद इस बात की संभावन बहुत कम है कि दिसंबर में फेडरल रिजव रेट कट करेगा. नतीजन डॉलर इंडेक्स 100 के पार पहुंच गया है और यह 6 महीने के हाई पर है. बाजार के लिए ये निगेटिव फैक्टर्स हैं.
अच्छी खबर ये है कि कल FIIs ने कैश मार्केट में 283 करोड़ रुपए की खरीदारी की जबकि DIIs ने 824 करोड़ रुपए की खरीदारी की है. कैश, स्टॉक और इंडेक्स फ्यूचर्स मिलाकर नेट आधार पर विदेशी निवेशकों ने 1354 करोड़ रुपए की खरीदारी की है.
ट्रेडर्स के लिए किन स्टॉक्स में मौका?
कुल मिलाकर बाजार में रोलर कोस्टर मूव दिखेगा और SGX Nifty में 3 अंकों की गिरावट फ्लैट खुलने की तरफ इशारा कर रहा है. आज हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र भी है. जानिए इन तमाम फैक्टर्स के बीच जी बिजनेस के खास प्रोग्राम TRADERS DIARY के तहत किन स्टॉक्स को पिक किया गया है.
प्रियंका उप्पल के शेयर
Cash
J&K Bank, Buy, Target 111, Stoploss 104
Futures
Supreme Inds (Fut) Sell, Target 3495, Stoploss 3600
Options
Hindalco 800 CE, Buy, Target 11, Stoploss 7.5
Techno
Buy Bajaj Finance (Fut) Target 1050, Stoploss 1010
Funda
Deepak Fertilisers: Value-unlocking events to unfold, Target 2,000, Duration 6 months
Invest
Netweb Tech, Buy Target 3800, Duration 6 months
News
Godrej Properties, Buy (cash) Target 2144, Stoploss 2106
My Choice
M&M (Fut) Buy in focus today, Target 3790, Stoploss 3678
Manapuram Finance, Buy (cash), Target 288, Stoploss 279
IEX, Buy (cash), Target 147, Stoploss 141
My Best Pic
Bajaj Finance






Leave a Reply