साउथ अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज में 10 रन बनाकर दिग्गजों के क्लब में हुई जडेजा की इंट्री, जानिए क्या है खास रिकार्ड

Posted by

टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रविंद्र जडेजा क्रिकेट के इतिहास में एक और मुकाम हासिल करने जा रहे हैं, आपको बता दें की ऐसा करने वाले वो भारत के नहीं बल्कि दुनिया के सिर्फ तीसरे क्रिकेटर होंगे. ऐसा करने के लिए उन्हे अफ्रीका के खिलाफ सीरीज शुरू होने के समय मात्र 10 रन की दरकार है.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है.

जडेजा टेस्ट में शानदार फॉर्म में हैं. हाल ही में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने शतकीय पारी खेली थी. हालांकि गेंद से वह ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके. वेस्टइंडीज सीरीज में उन्होंने विकेट भी चटकाए थे.

भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन और 300 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बनने से सिर्फ 10 रन दूर हैं. यदि वह इस टेस्ट में यह मुकाम हासिल कर लेते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह ‘डबल रिकॉर्ड’ हासिल करने वाले तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे.

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में केवल तीन महान खिलाड़ी ही यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं. रविंद्र जडेजा 10 रन बनाते ही भारत के महानतम ऑलराउंडर कपिल देव के बाद यह विशिष्ट डबल (4000 रन और 300 विकेट) हासिल करने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे.

वेस्टइंडीज के सर गैरी सोबर्स ने 8032 रन और 235 विकेट चटकाए हैं. इयान बॉथम के नाम 5200 और 383 विकेट हैं. भारत के महान क्रिकेटर कपिल देव ने 5248 रन और 434 विकेट झटके हैं.

तेज गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का ईडन गार्डन्स में अंतिम एकादश में शामिल होना तय है, जबकि आकाश दीप टीम में तीसरे तेज गेंदबाज हैं. भारत के पास रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव के रूप में चार स्पिनर हैं.

जडेजा, अक्षर और वाशिंगटन बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं. गिल ने वाशिंगटन, जडेजा और अक्षर के बल्लेबाजी में योगदान पर भी बात की.

उन्होंने कहा, ‘‘हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास अच्छे बल्लेबाजी ऑलराउंडर हैं, चाहे वह अक्षर हों, वॉशिंगटन या जडेजा. उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी का रिकॉर्ड शानदार है, खासकर भारत में. यह रोमांचक टेस्ट मैच होगा और टीम के पास अधिक विकल्प होना अच्छी बात है.‘‘

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *