बाजार में फिजिक्सवाला की तूफ़ानी इंट्री, पहले दिन ही इन्वेस्टर को दिय 42 प्रतिशत का रिटर्न

Posted by

Physicswala Shares: ऑनलाइन पढ़ाई करवाने के लिए देश में मशहूर हुए फिजिक्सवाला अब शेयर बाजार में आ गए हैं और इनका शेयर 145 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ जो निर्गम मूल्य से 33 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है. दिन में 48.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 161.99 रुपये पर पहुंचा और अंत में 42.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 155.24 रुपये पर बंद हुआ.

शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी फिजिक्सवाला का शेयर मंगलवार को शेयर मार्केट में लिस्ट हो गया. पहले दिन ही इसने कमाल कर दिया. पहले दिन ही कंपनी का शेयर 42.38% की बढ़त के साथ बंद हुआ.

शेयर अपने निर्गम मूल्य 109 रुपये के मुकाबले 42 प्रतिशत से अधिक बढ़त हासिल की. बीएसई पर इसके शेयर ने निर्गम मूल्य से 31.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 143.10 रुपये पर शुरुआत की. बाद में यह 48.66 प्रतिशत चढ़कर 162.05 रुपये पर पहुंच गया. अंत में यह 42.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 155.20 रुपये पर बंद हुआ.

42.42% की तेजी के साथ 155.24 रुपये पर बंद हुआ

एनएसई पर शेयर 145 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ जो निर्गम मूल्य से 33 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है. दिन में 48.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 161.99 रुपये पर पहुंचा और अंत में 42.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 155.24 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का बाजार मूल्यांकन 44,382.43 करोड़ रुपये रहा. यह बाजार में सूचीबद्ध होने वाली पहली शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी है.

कहां खर्च होगी IPO से हासिल रकम?

फिजिक्सवाला का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 3,100 करोड़ रुपये के नए शेयर और 380 करोड़ रुपये तक के शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन था. इसके लिए 103-109 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था.आईपीओ से हासिल राशि का इस्तेमाल कंपनी के विस्तार और विकास पहल को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *